
शरारती तत्वो द्वारा सिंचाई योजना का वाल तोड़े जाने से नहर का पानी व्यर्थ बह गया।
खंडवा। शरारती तत्वों के द्वारा छैगांव माखन उद्ववन सिंचाई के मुख्य वाल तोड़ा जिससे किसानों के गेहूं की बोनी हुई लेट। समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि किसानों को सिंचाई करने के लिए पंधाना विधानसभा क्षेत्र की क्षेत्रीय विधायक श्रीमती छाया गोविंद मोरे के द्वारा किसानों को गेहूं की फसल बोने के लिए छैगांव माखन उद्घवन सिंचाई को 15 तारीख से चालू करवाने के लिए नहर प्रबंधक से संपर्क कर पंधाना विधानसभा क्षेत्र के छैगांव माखन ब्लॉक में नहर का पानी छुड़वाया गया था जिससे किसानों को गेहूं की फसल बोने के लिए पानी मिल सके लेकिन गजवाड़ा काकरिया के पास किसी शरारती तत्व के द्वारा मुख्य शाखा का वाल तोड़ दिया जिससे मुख्य नहर का पानी व्यर्थ बहता रहा मुख्य प्रबंधक के द्वारा मुख्य नहर का वॉल बद कर शाखा के वॉल की रिपेयरिंग कर पुनः मुख्य शाखा में पानी छोड़ा गया जिससे किसानों के खेत तक पानी पहुंचा।












