ताज़ा ख़बरें

*➖ सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने रेल मंत्री का आभार माना।*

*➖मुजफ्फरपुर-हडपसर नई एसी ट्रेन की सौगात*

*➖ सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने रेल मंत्री का आभार माना।*
*➖मुजफ्फरपुर-हडपसर नई एसी ट्रेन की सौगात*
➖8 दिसंबर से शुरू होगी।
रेलवे ने आज से आरक्षण शुरू किया।*
*➖खंडवा में होगा ठहराव।*
– यात्रियों की सुविधा के लिए, रेल मंत्रालय ने मुजफ्फरपुर और हडपसर (पुणे) के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन सेवा के नियमितीकरण को मंज़ूरी दे दी है। यह सेवा, जो पहले एक स्पेशल ट्रेन (05289/05290) के रूप में चलती थी, अब नए नंबर 15589/15590 के साथ एक नियमित साप्ताहिक एक्सप्रेस के रूप में चलेगी।

मध्य रेल समिति सदस्य मनोज सोनी ने बताया कि मुजफ्फरपुर से हड़पसर नियमित साप्ताहिक एसी ट्रेन की सौगात क्षेत्रवासियों को मिली है। सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने इस ट्रेन के नियमित शुरू होने पर कहा है कि नई एसी ट्रेन के शुरू होने पर खासकर पुणे की ओर ट्रेनों की बढ़ोतरी की क्षेत्रवासियों मांग पूरी हुई है। यह ट्रेन 8 दिसंबर से शुरु हो रही है जिसकी बुकिंग रेलवे में आज से प्रारंभ कर दी है। खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार माना है।
इसकी नियमित सेवा मुजफ्फरपुर से 8 दिसंबर, 2025 को
और हडपसर से 10 अक्टूबर, 2025 को शुरू होगी।

नियमित एक्सप्रेस ट्रेन का विवरण इस प्रकार है:

– ट्रेन संख्या 15589/15590 मुजफ्फरपुर – हड़पसर – मुजफ्फरपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 15589 प्रत्येक सोमवार को मुजफ्फरपुर से 8 दिसंबर को शाम 7:25 बजे प्रस्थान कर प्रति मंगलवार ,(9 दिसंबर से) शाम 5.00 बजे खंडवा आगमन करेंगी।और तीसरे दिन सुबह 6:25 बजे हड़पसर (पुणे) पहुँचेगी।

ट्रेन संख्या 15590 प्रत्येक बुधवार को हड़पसर (पुणे) से सुबह 10:00 बजे प्रस्थान.( 10 दिसंबर से ) करेगी खंडवा रात्रि 10.00 बजे खंडवा आगमन कर और अगले दिन रात 9:50 बजे मुजफ्फरपुर पहुँचेगी।

ठहराव: हाजीपुर, सोनपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, पटना। दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी, खंडवा, भुसावल, मनमाड, कोपरगाँव, बेलापुर, अहिल्यानगर और दौंड कॉर्ड लाइन, हड़पसर रहेगा।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!