ताज़ा ख़बरें

विश्व मधुमेह दिवस पर जिला अस्पताल में स्वास्थ्य शिविर सम्पन्न

खास खबर

विश्व मधुमेह दिवस पर जिला अस्पताल में स्वास्थ्य शिविर सम्पन्न

खण्डवा#विश्व_मधुमेह_दिवस पर श्री दादाजी धूनीवाले जिला चिकित्सालय में मधुमेह रोग से बचाव के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम एवं विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ. अनिरुद्ध कौशल ने बताया कि मधुमेह दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों में इस बीमारी के प्रति जन जागरूकता लाना है, क्योंकि दुनिया में लाखों लोग मधुमेह नामक बीमारी से ग्रसित हैं। उन्होंने बताया कि मधुमेह को अगर हम इलाज द्वारा नियंत्रित ना करें तो इसका असर हमारे शरीर के अन्य भागों में जैसे किडनी, गुर्दा, फेफड़े, हृदय और ब्लड प्रेशर पर पड़ता है।
कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज के सुपरिंटेंडेंट डॉ. रंजीत बडोले, सहायक सुपरिंटेंडेंट डॉ. बाजोलिया एवं मेडिसिन विभाग के सह प्राध्यापक डॉ. पंकज जैन, डॉ. मोहित गर्ग, डॉ. पूर्वा परिहार एवं एन.सी.डी. नोडल अधिकारी डॉ. विशाल श्रीवास्तव भी उपस्थित थे। डॉ. पंकज जैन ने मधुमेह के लक्षणों के बारे में बताते हुए कहा कि बार-बार प्यास लगना, भूख बढ़ना, अचानक वजन का बढ़ना या घटना, थकान और कमजोरी ,घाव का जल्दी ठीक ना होना, आंखों की दृष्टि कम होना, हाथ पैर में झुनझुनी या सुन्नपन, पैरों या घुटने में दर्द जैसे लक्षण हों तो तुरंत चिकित्सक की सलाह लें। शिविर में कुल 181 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया, जिसमें से 68 लोगों में मधुमेह की बीमारी पाई गई। उन्हें आवश्यक समझाइश और निःशुल्क दवाइयां दी गईं।

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!