
बाल सम्प्रेक्षण गृह में बाल दिवस मनाया गया
—
खण्डवा//
बाल सम्प्रेक्षण गृह खण्डवा में शुक्रवार को बाल दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्रीमती सृष्टि देशमुख गौड़ा ने अपचारी बच्चों से संवाद किया। उन्होंने बच्चों को शिक्षा के महत्व के बारे में बताया और कहा कि हर हाल में पढ़ाई जारी रखें। उन्होंने कहा कि सीखने की आदत न छोड़ें। कार्यक्रम में किशोर न्याय बोर्ड की प्रधान न्यायाधीश सुश्री ज्योति सिंह टेकाम ने उपस्थित बच्चों से कहा कि अपना भविष्य सुधारने के लिए अच्छी आदतें सीखें तथा पढ़ाई लिखाई पर ध्यान दें। इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा तैयार आर्ट एंड क्राफ्ट सामग्री और फर्निचर प्रदर्शित किया गया, जिसकी अतिथियों ने सराहना की। कार्यक्रम में किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य श्री पन्नालाल गुप्ता व कल्पना जायसवाल के साथ साथ सहायक संचालक महिला बाल विकास श्री अजय गुप्ता भी मौजूद थे।












