
भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के सफल आयोजन की तैयारियों को लेकर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न
डिंडौरी : 10 नवंबर, 2025
भगवान बिरसा मुंडा जयंती की 150वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे जनजातीय गौरव दिवस पखवाड़े (1 से 15 नवम्बर 2025) के सफल आयोजन की तैयारियों हेतु आज कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने की।
बैठक में बताया गया कि पखवाड़े के दौरान जिले के विभिन्न विभागों द्वारा नियमित रूप से सांस्कृतिक, खेलकूद, साहित्यिक एवं जनजागरूकता से संबंधित गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं। इसी क्रम में 15 नवम्बर 2025 को जिला मुख्यालय स्तर पर बिरसा मुंडा स्टेडियम डिंडौरी में भव्य जनजातीय गौरव दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही जिले से चयनित युवा प्रतिभागी जबलपुर में आयोजित मुख्यमंत्री के मुख्य समारोह में भी शामिल होंगे।
कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी विभाग अपने-अपने कार्यों की जिम्मेदारी गंभीरता से निभाएँ और आयोजन की तैयारियाँ समय पर पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा ने जनजातीय समाज की अस्मिता और अधिकारों की रक्षा के लिए जो संघर्ष किया, वह पूरे देश के लिए प्रेरणास्रोत है। इसलिए यह आयोजन जिले के लिए गर्व और सम्मान का विषय है। उन्होंने यह भी कहा कि कार्यक्रम में जनजातीय संस्कृति, कला और परंपराओं को भव्य रूप में प्रदर्शित किया जाए, ताकि नई पीढ़ी अपने गौरवशाली इतिहास से परिचित हो सके।
बैठक में आयोजन की तैयारियों के लिए जनजातीय कार्य विभाग, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा विभाग, नेहरू युवा केन्द्र, जन अभियान परिषद, ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम), पीएचई, विद्युत विभाग, परिवहन विभाग, वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग को विभिन्न जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री जेपी यादव, सीईओ जिला पंचायत श्री दिव्यांशु चौधरी, डिप्टी कलेक्टर श्री वैधनाथ वासनिक, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुनीता सारस, श्री नरेन्द्र राजपूत, श्री सुधीर दत्त तिवारी, श्री महेश धुमकेती, श्री लक्ष्मण सिंह, सीएमएचओ डॉ. मनोज पाण्डेय, एसडीओपी श्री सतीश द्विवेदी, महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री श्याम सिंगौर, डीपीसी श्री श्वेता अग्रवाल, कार्यपालन यंत्री पीएचई, शहपुरा सीएमओ नगर परिषद श्रीमती रीना राठौर, एनआरएलएम प्रभारी श्रीमती अर्पणा पाण्डेय, यातायात प्रभारी श्री सुभाष उइके, श्री पीएस राजपूत सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।












