ताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

विद्यार्थियों के लिए लाभप्रद है स्वयं पोर्टल

विद्यार्थियों को देगा नई शिक्षा नीति की संपूर्ण जानकारी

 

रिपोर्टर = भव्य जैन

विद्यार्थियों के लिए लाभप्रद है स्वयं पोर्टल – प्रो. पी.के. उछावर

दिलीपसिंह भूरिया शासकीय आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय, झाबुआ में प्राचार्य प्रो. पी.के. उछावर के मार्गदर्शन में उच्च शिक्षा विभाग एवं म.प्र. शासन के निर्देशानुसार राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अध्यादेश 14(1) एवं 14(2) पर आधारित व्याख्यान माला का आयोजन किया जा रहा है। यह श्रृंखला 27 अक्टूबर से 8 नवंबर तक संचालित होगी।

 

आज के सत्र में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के नोडल अधिकारी डॉ. राकेश बघेल ने विभाग द्वारा प्रदत्त पीपीटी के माध्यम से अध्यादेश की नवीनताओं और बारीकियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों को स्वयं पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लाभ बताते हुए कहा कि पोर्टल पर उपलब्ध कोर्सेज पूरा कर विद्यार्थी अतिरिक्त क्रेडिट अर्जित कर सकते हैं, जो उनके लिए नए अकादमिक विकल्पों के द्वार खोलते हैं।

 

व्याख्यान के दौरान विद्यार्थियों के प्रश्नों के समाधान के साथ-साथ डॉ. बघेल ने विद्यार्थियों को डबल मेजर विषय लेने के लिए भी प्रेरित किया। व्याख्यान माला का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों और विद्यार्थियों को नई शिक्षा नीति की समग्र जानकारी प्रदान करना है।

 

इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी डॉ. दिलीप कुमार परसेंडीया, डॉ. वंदना पारकर, समस्त स्टाफ एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!