आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अवेरी में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर श्रीमती अंजू देवी स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान ने मुख्य अतिथि के रूप में इस सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का शुभारंभ किया ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि अंजू देवी को स्मृति चिन्ह भेंट देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के प्रोग्राम ऑफिसर श्री राजेश कुमार प्रवक्ता भौतिक शास्त्र ने सात दिवस के कार्यक्रम में होने वाली गतिविधियों की जानकारी दी, व राष्ट्रीय सेवा योजना की महिला प्रभारी मैडम दीक्षा चौहान ने सात दिवसीय कार्यक्रम की गतिविधियों के ऊपर प्रकाश डाला ।यह जानकारी स्कूल के प्रधानाचार्य श्री रविंद्र कुमार वर्मा ने दी ।इस अवसर पर कार्यालय अधीक्षक श्री रमेश चंद ,वरिष्ठ प्रवक्ता श्रीमती अनीता गोहाना, अंग्रेजी की प्रवक्ता श्रीमती कामिनी शर्मा और स्कूल प्रबंधन समिति के अन्य सदस्य विशेष रूप से मौजूद रहे।
2,504 1 minute read











