
हस्तिनापुर (मेरठ)। लाखों करोड़ों सनातन श्रद्धालुओं की आस्था के प्रतीक, ऐतिहासिक कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेले का आज (मंगलवार) हस्तिनापुर में भव्य शुभारंभ हो गया है।
उद्घाटन: नगर पंचायत हस्तिनापुर की अध्यक्षा श्रीमती सुधा खटीक जी ने वार्ड नंबर 5, पुराना हस्तिनापुर में रिबन काटकर इस पावन मेले का औपचारिक उद्घाटन किया।
धार्मिक अनुष्ठान: इस अवसर पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ माँ गंगा से सभी के सुख, समृद्धि और कल्याण की कामना की गई।
उपस्थिति: मेले के शुभारंभ के दौरान नगर के गणमान्य लोग, भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारीगण, हस्तिनापुर व्यापार संघ के अध्यक्ष और सदस्य, सभी सम्मानित सभासद, तथा नगर पंचायत हस्तिनापुर के अधिशासी अधिकारी और समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।
यह मेला माँ गंगा के प्रति सनातन श्रद्धालुओं की अटूट आस्था और श्रद्धा का प्रतीक है, जहाँ दूर-दूर से लाखों लोग पुण्य की डुबकी लगाने आते हैं।












