
मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण हेतु प्रशिक्षण सम्पन्न
कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने कहा- टीम भावना से करें कार्य पात्र मतदाता छूटे नहीं
डिंडौरी : 31अक्टूबर, 2025
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम दिनांक 04 नवम्बर 2025 से 04 दिसम्बर 2025 तक आयोजित किया जाना है। इसी क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अंजू पवन भदौरिया के निर्देशन में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 104 डिण्डौरी के मतदान केन्द्र क्रमांक 01 से 120 तक के बीएलओ सुपरवाइजर पटवारी एवं रोजगार सहायकों का प्रशिक्षण दो बैंचों में कलेक्ट्रेट ऑडिटोरियम में प्रातः 10 बजे से आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण के दौरान कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि आयोग के निर्देशानुसार हम सभी को एक टीम की तरह कार्य करते हुए निर्धारित समय-सीमा में मतदाता सूची का निर्माण सुनिश्चित करना है। विशेष गहन पुनरीक्षण SIR के दौरान सभी पात्र नागरिकों के नाम मतदाता सूची में अवश्य जुड़ने चाहिए ताकि कोई भी पात्र मतदाता वंचित न रहे।
प्रशिक्षणार्थियों को उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जे.पी. यादव एवं एसडीएम डिण्डौरी सुश्री भारती मेरावी द्वारा भी विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने कहा कि आयोग की मंशा के अनुरूप प्रत्येक चरण का कार्य समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा किया जाए। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती भदौरिया ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ भी दिलाई।
प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा एसआईआर की संपूर्ण प्रक्रिया का पीपीटी के माध्यम से प्रदर्शन किया गया तथा बीएलओ एप के संचालन की बारीकियों से भी सभी को अवगत कराया गया।
कार्यक्रम में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सक्रिय भागीदारी निभाते हुए लोकतंत्र को सशक्त बनाने हेतु मतदाता सूची के शुद्धिकरण के प्रति संकल्प व्यक्त
किया।












