

रिपोर्टर = भव्य जैन
झाबुआ। केशव विद्यापीठ के विद्यार्थियों द्वारा गोद लिए गए ग्राम बाढ़कुंआ में जरूरतमंद बच्चों को ऊनी वस्त्र, शाल, स्वेटर और कंबल वितरित किए गए।
यह सेवा कार्य शारदा समूह के संचालक श्री ओमप्रकाश शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। श्री शर्मा ने स्वयं गाँव के जरूरतमंद परिवारों के घर-घर जाकर बच्चों को मौसमानुकूल वस्त्र प्रदान किए।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि “निःस्वार्थ भाव से किया गया कार्य ही सच्ची आध्यात्मिकता है। दूसरों की सहायता और परोपकार से ही हमें वास्तविक सुख और आत्मसंतोष की प्राप्ति होती है।” उन्होंने आगे कहा कि परिवार में प्रेम, त्याग और सहयोग की भावना से ही समाज में खुशहाली संभव है।
कार्यक्रम में प्राचार्या श्रीमती वंदना नायर की गरिमामयी उपस्थिति रही। साथ ही मनीषा डोडियार, नरेन्द्रसिंह पंवार, भरत कपिस एवं विद्यालय के विद्यार्थी भी उपस्थित रहे।
यह पहल विद्यार्थियों में सेवा, सहयोग और साझा करने की भावना को प्रोत्साहित करने का प्रेरक उदाहरण बनी।
 
 
 













