
कोदो कुटकी के पंजीयन एवं खरीदी हेतु जागरूकता रथ को कलेक्टर ने दिखाई हरी झंडी
डिंडौरी : 13 अक्टूबर, 2025
जिले में कोदो-कुटकी के पंजीयन एवं खरीदी के संबंध में किसानों को जागरूक करने हेतु आज कलेक्टर परिसर डिंडोरी से कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किय। यह रथ जिले के सभी 07 विकासखंडों में भ्रमण कर किसानों को कोदो-कुटकी के पंजीयन और खरीदी की प्रक्रिया की जानकारी देगा।
इस वर्ष ई-उपार्जन पोर्टल पर कोदो-कुटकी का उचित मूल्य पर श्री अन्न प्रोत्साहन योजना अंतर्गत श्री अन्न फेडरेशन द्वारा क्रय किया जाएगा। फेडरेशन द्वारा कोदो का समर्थन मूल्य ₹2500 प्रति क्विंटल तथा कुटकी का ₹3500 प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। साथ ही प्रति क्विंटल ₹1000 का अतिरिक्त प्रोत्साहन/बोनस भी दिया जाएगा।
किसानों के लिए पंजीयन अनिवार्य है, जो दिनांक 10 अक्टूबर 2025 से 24 अक्टूबर 2025 तक कराया जा सकेगा। जिले के 27 सहकारी समितियों में निःशुल्क पंजीयन की व्यवस्था की गई है। पंजीकृत किसानों से 1 नवंबर 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक खरीदी की जाएगी।
इस अवसर पर मिशन मिलेट परियोजना निवास एवं WHH संस्था तथा कृषि कल्याण एवं कृषि विकास विभाग डिंडोरी के सहयोग से कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, अपर कलेक्टर श्री जेपी यादव, एसडीएम डिंडोरी सुश्री भारती मेरावी, डीडीए सुश्री अभिलाषा चौरसिया सहित संस्था निवास से पंकज सिंह, ज्ञानप्रकाश, रेखा पंड्राम सहित अन्य अधिकारी, स्टाफ एवं किसान उपस्थित रहे।












