Seoni newsताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेशसिवनी

सिवनी और छिंदवाडा पुलिस में हड़कंप! 9 पुलिसकर्मी एक साथ निलंबित


सिवनी – मध्यप्रदेश के सिवनी जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहाँ जिला पुलिस बल सिवनी और छिंदवाड़ा में पदस्थ कुल 9 पुलिसकर्मियों को संदिग्ध आचरण के चलते तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इस कार्रवाई से पूरे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।

जानकारी के अनुसार, निलंबित किए गए सभी अधिकारी और कर्मचारी अपने कार्यकाल के दौरान अनुशासनहीनता और संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त पाए गए थे। जिला पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से इन्हें पुलिस लाइन सिवनी में सम्बद्ध करने के आदेश जारी किए हैं।

निलंबन अवधि के दौरान सभी को नियमों के अनुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा और इस दौरान उन्हें तीनों गणनाओं में पुलिस लाइन सिवनी में उपस्थित रहना अनिवार्य होगा।

विभागीय जांच के आदेश
सूत्रों के अनुसार, इन सभी पुलिसकर्मियों पर विभागीय जांच के आदेश भी जारी किए गए हैं। बताया जा रहा है कि लंबे समय से इन अधिकारियों के संदिग्ध कार्य व्यवहार को लेकर शिकायतें मिल रही थीं। उच्च अधिकारियों द्वारा की गई आंतरिक जांच में प्रारंभिक तौर पर आरोपों की पुष्टि होने के बाद यह बड़ी कार्रवाई की गई है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!