
रिपोर्टर = भव्य जैन
झाबुआ। सेवा-पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत दिनांक 27 सितंबर 2025 को दिलीपसिंह भूरिया शासकीय आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वावधान में रक्त परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर का आयोजन प्रभारी प्राचार्य प्रो. प्रवीण कुमार उछावर के मार्गदर्शन में किया गया। शिविर में कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला झाबुआ की ओर से डॉ. कालूसिंह अमलियार (आर.बी.एस.के. एम.ओ.), रंजना मुवेल (नर्सिंग ऑफिसर), माया गौरे (नर्सिंग ऑफिसर), अंजलि पड़वाल (नर्सिंग ऑफिसर), लीला चौहान (एएनएम), भावना डाबर (एएनएम), मनीष चौहान (एएनएम) तथा मंजू डामोर (लैब टेक्नीशियन) की टीम ने महाविद्यालय के स्टाफ एवं विद्यार्थियों का ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, हीमोग्लोबिन एवं ब्लड ग्रुप का परीक्षण किया।
शिविर के सफल संचालन में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापकों, अतिथि विद्वानों एवं कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन रेड रिबन क्लब प्रभारी डॉ. बी.एस. निंगवाल द्वारा किया गया। अंत में प्रो. मुकेश बघेल ने स्वास्थ्य विभाग की टीम का आभार व्यक्त किया।