सुरेन्द्र दुबे व्यूरो चीफ धार, 23 सितंबर 25। केंद्रीय राज्य मंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती सावित्री ठाकुर की गरिमामयी उपस्थिति में मंगलवार को विकासखंड धरमपुरी स्थित कशीदा कंपनी में कार्यरत महिलाओं एवं बच्चियों का स्वास्थ्य परीक्षण स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया गया। जिसमें कुल 423 महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
राज्यमंत्री श्रीमती ठाकुर ने कहा कि 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक देशभर में “स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार अभियान” चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत महिलाओं का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में आज कशीदा एपैरल्स कंपनी की सभी महिला कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा किया गया। साथ ही राष्ट्रीय कृमिनाशक दिवस (National Deworming Day) अंतर्गत 15 से 49 वर्ष आयु की महिलाओं एवं बच्चियों को एलबेंडाजोल की गोली खिलाकर अभियान का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.के. शिंदे द्वारा महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए सामान्य एवं गंभीर बीमारियों की जानकारी दी गई तथा उनसे बचाव के उपाय भी बताए गए। कार्यक्रम में जिला टीकाकरण अधिकारी, जिला स्वास्थ्य अधिकारी, मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे 
  
  
  ।
 ।
 
 
 













