
सद्भावना मंच व्दारा आकाशवाणी कार्यक्रम प्रमुख राजेश पाठक को दी गयी बिदाई
खंडवा। मालीकुआं स्थित सद्भावना मंच द्वारा आयोजित विदाई समारोह में सदस्यों द्वारा खंडवा आकाशवाणी कार्यक्रम प्रमुख राजेश पाठक के पदोन्नत होकर इंदौर स्थानांतरण पर शाल, श्रीफल एवं मोतियों की माला पहनाकर विदाई दी गई। यह जानकारी देते हुए मंच के निर्मल मंगवानी ने बताया कि खंडवा आकाशवाणी केंद्र कार्यक्रम प्रमुख राजेश पाठक ने लंबे समय तक अपनी सेवाओं के माध्यम से अनेक व्यक्तियों का परिचय श्रोताओं को करवाया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थापक प्रमोद जैन ने की। मुख्य अतिथि के रूप में अनिमेष शर्मा एवं जितेंद्र सिंह चौहान उपस्थित थे। कार्यक्रम का आरंभ अतिथियों को शाल, श्रीफल एवं मोतियों की माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर संस्थापक प्रमोद जैन पूर्व डीएसपी आनंद तोमर, सुरेंद्र गीते, डॉ वीरेंद्र लाड़, त्रिलोक चौधरी, राधेश्याम शाक्य, गणेश भावसार, डा एम एम कुरेशी, ललित चौरे, निर्मल मंगवानी, अर्जुन बुंदेला, एनके दवे, कमल नागपाल, देवैद्र जैन, डॉ जगदीशचंद्र चौरे, सुभाष मीणा, कैलाश पटेल आदि सदस्य उपस्थित थे।












