जिले मे यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 240 वाहन चालकों के विरुद्ध एम.व्ही.एक्ट के तहत गई कार्यवाही
जुआ एवं सट्टा एक्ट प्रकरण मे 06 आरोपियों सहित अवैध शराब प्रकरण मे 07 आरोपियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही
त्योहारों के मद्देनजर 16 असामाजिक तत्वों के विरुद्ध की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही
खंडवा, 21 सितंबर 2025
पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री महेंद्र तारणेकर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री राजेश रघुवंशी के मार्गदर्शन मे दिनांक 20.09.25 को कुल 01 गिरफ़्तारी, 10 जमानती वारंट, 46 समन जिले के विभिन्न थानो के द्वारा अलग-अलग न्यायालय के तामील किये गए।
दिनांक 20.09.25 को प्रदेश स्तर पर बढ़ती सड़क दुर्घटना एवं उनमे होने वाली मृत्युदर को कम करने के उद्देश्य से एवं लोगो को यातायात नियमों का पालन कराये जाने हेतु दिनांक 08.09.2025 से 22.09.25 तक प्रदेश स्तर पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके पालन मे जिला खंडवा मे समस्त थाना प्रभारियों द्वारा यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालको के विरुद्ध तेज गति से वाहन चलाना, बिना हेलमेट/सीटवेल्ट वाहन चलाना, नाबालिग द्वारा वाहन चलाना, वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का उपयोग, शराब पीकर वाहन चलाना, राँग साइड वाहन चलाना, ओव्हर लोडिंग वाहन चलाना, बिना लायसेन्स, विना फिटनेस, बिना परमिट के वाहन चलाने पर नियमो का उल्लंघन करने वाले कुल 240 वाहन चालकों के विरुद्ध एम.व्ही. एक्ट के तहत कार्यवाही की गई एवं समन शुल्क 89900/-रुपये वसूल किए गए है। उप पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा जिले के समस्त नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई, नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध एम व्ही एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।
दिनांक 20.09.25 को अवैध शराब बिक्री करने वालो के विरुद्ध थाना छैगावमाखन के आरोपी दयाराम पिता कमल बोरीशाह निवासी ग्राम पनाली थाना छैगावमाखन के कब्जे से POWER COOL कम्पनी की लाल रंग की 12 बीयर 06 बल्क लीटर कीमती 1440/-रूपये की जप्त की गई। थाना जावर के आरोपी केमरसिंग पिता नत्थु भिलाला उम्र.40 साल निवासी कावेश्वर के कब्जे से अबैध 8 लीटर कच्ची हाथ भट्टी महुँआ शराब कीमती 800/-रूपये की जप्त की गई। थाना मांधाता के आरोपी देवा उर्फ देवेन्द् रामलाल भिलाला उम्र 22 साल निवासी ग्राम पिपल्याथ सेलानी के कब्जे से अवैध 11 लीटर कच्ची हाथ भटटी महुआ शराब कीमती 1100 /-रुपये की जप्त की गई। थाना खालवा के आरोपी सुनिल पिता शिवराम जाति काजले उम्र 25 साल निवासी ग्राम मोहन्याढाना के कब्जे से देशी प्लेन मदिरा शराब 16 क्वाटर प्रत्येक मे 180 एमएल कीमती 1280/-रुपये की जप्त की गई। उपरोक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
दिनांक 20.09.25 को थाना कोतवाली के आरोपियो 1.दीपक पिता रूपचंद पाल जाति गडरिया उम्र 38 साल निवासी ग्राम सिंगोट, 2. अमजद पिता नवाब खान जाति मुसलमान उम्र 53 साल निवासी परदेशीपुरा खंडवा, 3. प्यारसिंग पिता मनोहर सिंह जाति राजपूत उम्र 45 साल निवासी फकीर मोहल्ला खालवा, 4 अचल पिता रूपसिंग राठौर जाति बंजारा उम्र 38 साल निवासी ग्राम कुक्क्षी थाना किल्लौद जिला खंडवा, 5. परसराम पिता नरेश जाति हरिजन उम्र 35 साल निवासी ग्राम झालवा थाना हरदा जिला हरदा के कब्जे से एवं फड से 52 ताश पत्ते व नगदी 1740/-रूपये जप्त किये| उपरोक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
दिनांक 20.09.25 को थाना कोतवाली के आरोपी शेख शादाब पिता शेख असगर जाति मुसलमान उम्र 30 साल निवासी मेहमूद पार्षद के घर के पास खडकपुरा खंडवा के कब्जे 05 सट्टा अंक लिखी पर्चीया, एक लीड पेन व नगदी 750/-रूपये समक्ष पंचान जप्तस किये। उक्त आरोपी के विरुद्ध धारा 4 क सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
जिले के विभिन्न थानो मे दिनांक 20.09.25 को कुल 16 असामाजिक तत्त्वो के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है। धारा 126/135 BNSS के तहत 06 प्रकरणों मे 07 अनावेदकों के विरुद्ध, धारा 170 BNSS के तहत 09 प्रकरण मे 09 अनावेदकों के विरुद्ध अनावेदकों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है। जिले में कुल 09 अनावेदकों के विरुद्ध बाउंड ओवर की कार्यवाही की गई है।
2,513 3 minutes read










