
सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित हुआ
बिलग्राम (हरदोई) तहसील व ब्लॉक क्षेत्र में सेवा पखवाड़ा के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में ग्रामीणों को शुगर, ब्लडप्रेशर एवं रक्त की जांच की गई तथा आवश्यकतानुसार मरीजों को मुफ्त दवाइयां उपलब्ध कराई गईं। कार्यक्रम के दौरान सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत साफ-सफाई और मलेरिया से बचाव के तरीके भी विस्तार से बताए गए। ग्रामीणों को घर के आसपास पानी न ठहरने देने, मच्छरदानी का प्रयोग करने और स्वच्छता बनाए रखने की अपील की गई।
शिविर का शुभारंभ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मंडल अध्यक्ष नीरज गुप्ता ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सेवा पखवाड़ा समाज के हर वर्ग तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे अपनी छोटी-छोटी स्वास्थ्य जांच नियमित रूप से कराते रहें, ताकि समय रहते रोग का निदान हो सके।शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और स्वास्थ्य परीक्षण कराकर लाभ उठाया। कार्यक्रम में बूथ अध्यक्ष सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता व स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे। स्वास्थ्य विभाग के











