
ग्राम बामड़ाडीह में श्री गणेश महोत्सव धूमधाम से मनाया
विकाश खंड बसना के ग्राम बामडाडीह में जय महाकाल गणेश उत्सव समिति द्वारा श्री गणेश जी की पूजा अर्चना किया गया।भोग लगा कर महाआरती की गई आरती समापन के बाद प्रसाद वितरण किया गया।
पुरोहित प्रेमलाल मिश्रा,
पुजारी परदेशी,थबीर खम्हारी,ने श्री गणेश जी आरती,भजन गाया।उपस्थित माताओं बहनों ने भी भक्ति भाव से श्री गणेश जी की जयकारा,हरिबोल हुलहली के साथ महाआरती में भारी संख्या में सम्मिलित हुए।
मुख्य रूप से मिनीकेतन चौधरी, यशवंत यादव, भुवनेश्वर चौधरी, कमलेश यादव, डोलमणि बगर्ती, राहुल बगर्ती, शशिभूषण पटेल,रितेश,ऋतिक,
हिमांशु, खिरोद,आशीष,ललित, शैलेंद्र यादव, श्रवण, गरिमा,प्राची,भावना, शीतल, विंदुलता यादव, ज्योति चौधरी, पूजा चौधरी,आरती यादव,सप्तशिला, विद्यासिनी यादव, जसवंती,गणेश, एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।