
शिवपुरी जिले के बदरवास तह अंतर्गत ग्राम चंदोरिया में आज डोल ग्यारस-जलझूलनी एकादशी पर्व के अवसर पर गांव में स्थित राम जानकी मंदिर से डोल यात्रा निकाली गई। डोल यात्रा बस्ती होते हुए बड़े महाराज श्री हनुमान मंदिर में पहुंची भगवान की पूजा अर्चना करने के साथ-साथ मंदिर में प्रसाद का वितरण किया गया,रमेश बैरागी पुजारी ने बताया कि जलझूलनी एकादशी पर्व के अवसर पर लक्ष्मी नारायण मंदिर से भगवान श्री राधा कृष्ण की डोल यात्रा कीर्तन एवं भजन के साथ निकाली गई नगर के विभिन्न स्थानों में भ्रमण करने के पश्चात गांव के तालाब में जलझूलनी की पूजा अर्चना करने के पश्चात डोल यात्रा राम जानकी मंदिर में पहुंची मंदिर में भगवान की विशेष पूजा अर्चना करने के साथ श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया गया। कार्यक्रम में रमेश बैरागी, पप्पू यादव, भैया यादव, कृपान सिंह यादव, एवं यादव समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।












