
तीजा त्यौहार में कठिन उपवास रखकर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की महिलाओं ने भगवान शिव जी और माता पार्वती की श्रद्धा भाव से पूजा अर्चना कर अखंड सौभाग्य के लिए आशीर्वाद मांगा। कॉलोनी की श्रीमती रंभा देवी काशी, कांति चंद्राकर, स्नेहा कश्यप, गीता कश्यप आदि महिलाओं ने सोमवार की रात में कडू भात खाकर उपवास रखा और चौबीस घंटे बिना अन्न जल ग्रहण किए व्रत रखा और सामूहिक रूप से रात्रि में सुंदर फूलेरा सजाकर पूजा-अर्चना की। उन्होंने रात भर जागरण किया और भगवान शिव जी एवम माता पार्वती जी की पांच बार आरती की। महिलाओं ने भोर में भगवान को अर्पित किए गए फूल माला, पुष्प, धूप आदि पूजन सामग्री तालाब में विसर्जित करने के बाद फलाहार कर अपना उपवास तोड़ा।












