ANANTNAGअन्य खबरेउत्तर प्रदेशकुशीनगर

हरितालिका तीज पर महिलाओं ने किया भगवान शिव-पार्वती का पूजन मांगा परिवार की सुख-समृद्धि का आशीर्वाद

कुशीनगर जिले के हाटा तहसील में हरितालिका तीज के पावन अवसर पर हाटा ब्लाक क्षेत्र के डुमरी स्वागीपट्टी न्याय पंचायत के लालीपार में महिलाओं ने बड़े श्रद्धा और उत्साह के साथ भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा-अर्चना की।

कुशीनगर जिले के हाटा तहसील में हरितालिका तीज के पावन अवसर पर हाटा ब्लाक क्षेत्र के डुमरी स्वागीपट्टी न्याय पंचायत के लालीपार में महिलाओं ने बड़े श्रद्धा और उत्साह के साथ भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा-अर्चना की। परंपरा के अनुसार व्रत रखकर सुहागिन महिलाओं ने अपने पति की दीर्घायु और परिवार की सुख समृद्धि की कामना की। इस मौके पर महिलाओं ने पारंपरिक परिधानों और श्रृंगार से सज धजकर मंदिर प्रांगण में एकत्र

होकर विधिवत पूजा की। मंत्रोच्चार के बीच भगवान शिव पार्वती की प्रतिमाओं का जलाभिषेक किया गया और भक्ति गीतों की गूंज से वातावरण आध्यात्मिक हो उठा। व्रती महिलाओं में उत्साह का आलम ऐसा था कि सुबह से ही पूजा स्थल पर रौनक देखने को मिली। महिलाएं एक-दूसरे को तीज की शुभकामनाएं देती रहीं और पारंपरिक रीति-रिवाजों के

अनुसार व्रत कथा भी सुनी। पूजन में पुष्पा सिंह, सरिता देवी, शकुंतला देवी, रागिनी देवी, शशि, दुर्गावती, राजपति देवी

सहित सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया। इस दौरान सामूहिक भजन-कीर्तन का भी आयोजन किया गया, जिसमें सभी महिलाओं

ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । हरितालिका तीज का यह पर्व खास तौर पर महिलाओं के लिए अत्यंत महत्व रखता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन माता पार्वती ने कठोर तप कर भगवान शिव को अपने पति के रूप में प्राप्त किया था। इसी स्मरण में विवाहित महिलाएं यह व्रत रखकर अपने पति की लंबी आयु और अखंड सौभाग्य की प्रार्थना करती हैं।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!