राजस्थान

भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक गायरी में लगाएं ग्राम पंचायत चौमहला पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप l 

चौमहला/झालावाड़ (आबिद मंसूरी)

चौमहला ग्राम पंचायत में खुले आम हो रहा भ्रष्टाचार का खेल जिसमे भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक गायरी द्वारा ग्राम पंचायत कोलवी उर्फ मंडी राजेंद्रपुर चौमहला के प्रशासक पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए गए।अशोक गायरी ने बताया कि विगत सितंबर अक्टूबर माह में सांसद कोष से नगर में स्थित 4संजय पार्क में टीन शेड निर्माण के लिए 5 लाख स्वीकृत किए गए थे। जिसमें से प्रशासक द्वारा ढाई लाख रुपए का पेमेंट भुगतान उठा लिया गया लेकिन काम के नाम पर कुछ नहीं किया गया। जब मैं आज संजय पार्क में निर्माण कार्य देखने पहुंचा तो वहां पर कुछ नहीं था मौके पर पंचायत सचिव को बुलाया गया उनके द्वारा भी कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया।10 बीत जाने के बाद भी निर्माण कार्य के नाम पर कुछ नहीं हुआ सांसद कोष द्वारा जो विकास कार्य के लिए पैसा भेजा गया है वह पैसा का प्रशासक द्वारा गबन कर लिया गया है। मेरे द्वारा उच्च अधिकारियों का अवगत कराकर इस विषय में जांच की मांग की गई है। ताकि जल्द से जल्द से संजय पार्क में टीन शेड निर्माण हो सके और आमजन को इसकी सुविधा मिल सके।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!