


झाबुआ।माँ त्रिपुरा कॉलेज झाबुआ में गणेश चतुर्थी के अवसर पर हस्तशिल्प मिट्टी के गणेश जी बनाने की कार्यशाला आयोजित की गई।
इस कार्यशाला में बच्चों को मिट्टी से गणेश प्रतिमा बनाने का प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण भारती जी सोनी एवं संगीता त्रिवेदी जी द्वारा प्रदान किया गया। दोनों ने विद्यार्थियों को प्रतिमा निर्माण की बारीकियां समझाते हुए उन्हें पारंपरिक कला, रचनात्मकता और पर्यावरण संरक्षण का महत्व बताया।
विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कॉलेज परिवार ने इस पहल को सराहनीय बताया।












