ताज़ा ख़बरें

खाद की कालाबाजारी पर बड़ी कार्रवाई – एसडीएम ने कराई दो दुकानें सील

रायगढ़  तमनार में खाद की कालाबाजारी पर बड़ी कार्यवाही, दो दुकानें सील

 

प्रदेश में खाद की कालाबाजारी पर अंकुश लगाने प्रशासन ने सख़्त रुख अपनाया है। हाल ही में घरघोड़ा क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई के बाद अब तमनार में भी इसी तर्ज पर प्रशासनिक अमले ने बड़ी छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया।

 

बुधवार को तमनार क्षेत्र स्थित गोंडवाना कृषि केंद्र एवं शर्मा कृषि केंद्र में खाद वितरण व्यवस्था की जांच की गई। जांच के दौरान दुकानों में गंभीर अनियमितताएँ सामने आने पर प्रशासन ने दोनों दुकानों को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया।

 

यह कार्रवाई एसडीएम घरघोड़ा के निर्देश पर नायब तहसीलदार रश्मि पटेल एवं एसएडीओ यू. एन. नगायच की उपस्थिति में की गई। अधिकारियों ने दुकान के रिकार्ड, स्टॉक रजिस्टर एवं बिक्री रजिस्टर की गहन जांच की। अनियमितताओं की पुष्टि होने पर तुरंत दुकानें सील करने का निर्णय लिया गया।

 

प्रशासन की इस सख़्त कार्यवाही से क्षेत्र के खाद व्यापारियों में हड़कंप मच गया है। वहीं किसानों ने इस कदम का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे कदमों से कालाबाजारी पर अंकुश लगेगा और उन्हें समय पर उचित दाम पर खाद उपलब्ध हो सकेगा।

 

प्रशासन ने साफ संदेश दिया है कि किसानों से जुड़ी किसी भी प्रकार की लापरवाही या कालाबाजारी को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आगामी दिनों में भी ऐसी कार्रवाइयाँ जारी रहने की संभावना है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!