
मेरठ। थाना टीपीनगर पुलिस ने चलती ट्रेन में यात्रियों के हाथ में डंडा मारकर मोबाइल फोन लूटने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से लूटा हुआ मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है।मुकदमा राहुल सिंह पुत्र संजीव कुमार निवासी खेडी थाना बड़गांव ननौता जिला सहारनपुर की लिखित तहरीर के आधार पर दर्ज किया गया। राहुल ने बताया कि वह पैसेंजर ट्रेन से गाजियाबाद जा रहे थे। इसी दौरान दो अज्ञात व्यक्तियों ने ट्रेन के फुटरेस्ट पर बैठे समय उनके हाथ में डंडा मारकर मोबाइल फोन छीन लिया। फोन बचाने के प्रयास में राहुल ट्रेन से गिर गए और घायल हो गएथाना टीपीनगर पुलिस टीम ने सब्जी मंडी दिल्ली रोड के पास से दो युवकों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के नाम कमल उर्फ दाता पुत्र बिजेन्द्र निवासी सब्जी वाली गली, आईटीआई के पीछे, विकास नगर नई बस्ती, थाना टीपीनगर तथा रोहन उर्फ कांचा पुत्र राकेश निवासी भूप सिंह का मकान, पानी की टंकी वाली गली, अम्बेडकर चौक नई बस्ती, थाना टीपीनगर बताए गए हैं।पूछताछ में दोनों आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे सूखा नशा करते हैं। रेलवे ट्रैक किनारे जहां ट्रेन धीमी गति से चलती है, वहां वे फुटरेस्ट पर बैठे यात्रियों के हाथ पर डंडा मारकर मोबाइल छीन लेते हैं और इन्हें बेचकर अपनी जरूरत पूरी करते हैं।