ताज़ा ख़बरें

जिले के समस्त थानों क्षेत्रों में नशा मुक्ति जन जागृति अभियान

खास खबर

जिले के समस्त थानों क्षेत्रों में नशा-मुक्ति जन-जागृति अभियान के अंतर्गत विशेष अभियान “नशे से दूरी है जरुरी” के संबंध मे छात्रावास एवं अन्य स्थानों पर जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया
“नशे से दूरी है जरूरी” खंडवा पुलिस का प्रभावशाली जनजागरूकता अभियान
खंडवा, 27 जुलाई 2025
मध्य प्रदेश में नशीले पदार्थो के बढ़ते उपयोग ने समाज के लिए एक गंभीर चुनौती खड़ी कर दी है, जिससे युवा पीढ़ी का भविष्य खतरे में पड़ रहा है। नशे की रोकथाम तथा सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विशेषकर पुरुषों को इस समस्या से निपटने के लिए मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा प्रदेशव्यापी जन-जागरुकता अभियान दिनांक 15.07.2025 से 30.07.2025 तक “नशे से दूरी है जरुरी” विशेष अभियान के रुप में चलाया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य उपदेश्य समाज के हर वर्ग को ड्रग्स के गंभीर दुष्परिणामों के बारे मे जागरूक करना है।
जिला खंडवा मे नशा-मुक्ति जन-जागृति अभियान को सफल बनाने के लिए दिनांक 27.07.25 को पुलिस मुख्यालय मध्यप्रदेश द्वारा जारी जागरूकता अभियान “नशे से दूरी हैं,जरूरी” के तेरहवे दिवस के क्रम में पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज राय के कुशल निर्देशन एवं अति पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री राजेश रघुवंशी व अति पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र तारनेकर के मार्गदर्शन मे जिले के सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों द्वारा प्रदेश व्यापी नशा मुक्ति जन जागृति अभियान के तहत सार्वजनिक स्थानों मे जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
नशा-मुक्ति जन-जागृति विशेष जागरूकता अभियान के तहत जिले के विभिन्न स्कूलों मे बैनर, पेम्पलेट, छात्रावास एवं अन्य स्थानों पर जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन में नशा विरोधी जन संवाद का आयोजन, हस्ताक्षर अभियान में हस्ताक्षर कार्यक्रम दौरान कराए गये। थाना कोतवाली द्वारा गौरीकुंज सभाग्रह में नशे से दूरी है जरूरी अभियान के तहत लोगों को नशे न करने के बारे बताया गया एवं नशे से दूरी है जरूरी के माध्यम से प्रचार प्रसार किया गया एवं मादक पदार्थ एवं नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी गई एवं शपथ दिलाई गई। थाना किल्लौद के ग्राम झींगाधड में नशा मुक्ति के संबंध में शपथ दिलाई गई। थाना खालवा अंतर्गत नशे से दूरी है जरूरी अभियान के तहत जनजाति क्रीड़ा परिसर बालक छात्रावास खालवा में बच्चों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दी गई। थाना पंधाना से नशे दूरी है जरूरी अभियान के तहत दुलार फाटा पर लोगों को नशे से दूरी है जरूरी के माध्यम से प्रचार प्रसार किया गया एवं आज दिनांक को मादक पदार्थ एवं नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी गई। थाना जावर ग्राम सावखेड़ा में नशे से दूरी है जरूरी कार्यक्रम के अंतर्गत गांव के लोगों को जागरूक किया गया तथा नशा मुक्ति हेतु शपथ दिलाई गई। थाना पिपलोद अंतर्गत ग्राम गुड्डीखेड़ा बाजार में आम नागरिकों को नशा मुक्ति व नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में 50-60 आम जन को जानकारी दी गई। मादक पदार्थ बेचने वाले लोगों के संबंधी जानकारी मिलने पर तुरत हेल्पलाइन नंबर 1933 पर सूचना देने की जानकारी दी गई। युवा एवं अन्य नागरिकों को जागरूक करने एवं नशे की लत से दूर रहने के संबंध में पुलिस द्वारा एक अभियान “नशे से दूरी है जरूरी” इस अभियान के तहत सभी को विस्तृत जानकारी दी गई। नशे से दूरी है जरूरी कार्यक्रम के समापन के अवसर पर सभी को नशा न करने एवं समाज को नशा मुक्त करने की शपथ दिलाई गई।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!