
एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता,खण्डवा✍️
********************************
श्री माहेश्वरी मित्र मंडल का पाथेश्वर पूजन हरियाली अमावस्या पर सम्पन्न हुआ
एक से सवा लाख पाथेश्वर शिवलिंग का हुआ निर्माण
खण्डवा//वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पुरोहितों के मार्गदर्शन में श्री माहेश्वरी मित्र मंडल द्वारा हरियाली अमावस्या गुरुवार को चिंतामणि पाथेश्वर भगवान का पूजन किया गया यह पूजन श्री माहेश्वरी मित्र मंडल,स्थानीय समिति खण्डवा,महिला मंडल खण्डवा,युवा संगठन खण्डवा,माहेश्वरी पंचायत भवन खण्डवा व केंद्रीय युवा संगठन खण्डवा के तत्वावधान में समाज बंधुओ के सहयोग से आयोजित किया गया इस पूजन में भगवान चिंतामन पाथेश्वर महादेव का निर्माण होता है। ऐसा कहा जाता है कि अगर किसी को जीवन में कोई समस्या हो तो भगवान श्री पाथेश्वर के चरणों में अपनी समस्या अर्पित कर दे तो तत्काल उसका निदान हो जाता है। इसलिए इसका नाम चिंतामणि पाथेश्वर महादेव है। इस धार्मिक आयोजन में माहेश्वरी समाज के 70 से 75 जोड़ो ने भाग लिया हैं और एक से सवा लाख पाथेश्वर शिवलिंग का निर्माण किया गया।समाचार लिखे जाने तक यह अनुष्ठान जारी था।इस अनुष्ठान का समापन आरती व प्रसादी के साथ संपन्न होगा।