ताज़ा ख़बरें

श्री तुलसी पुण्यतिथि उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाई जायेगी.

खास खबर

एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता,खण्डवा✍️
श्री तुलसी पुण्यतिथि उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाई जायेगी…

खण्डवा//प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री तुलसी पुण्यतिथि उत्सव समिति खंडवा के तत्वावधान में तुलसी पुण्यतिथि उत्सव का *101वां* साहित्यिक/ सांस्कृतिक आयोजन *दिनांक 29 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक माणिक्य स्मारक वाचनालय खंडवा* में संपन्न होगा। जिसमें छात्र/ छात्राओं के लिये विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है।इसमें मुख्य रूप से ● चित्रकला ● निबंध ● सामान्य ज्ञान ● भजन ● तात्कालिक भाषण ● भाषण ● वाद-विवाद ● विचित्र वेशभूषा ● लघु कथा ● रामचरित मानस के पद का धारा प्रवाह छंद पठन● अभिनय / एकांकी नाटक रहेगा।समस्त प्रतियोगिता तीन वर्गों में आयोजित होंगी…
◆ *”स” वर्ग* – कक्षा पहली से पांचवी तक।
◆ *”ब” वर्ग*- कक्षा छठवीं से आठवीं तक।
◆ *”अ” वर्ग* – कक्षा नवमीं से बारहवीं तक।
◆ प्रत्येक वर्ग की प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को परितोषिक प्रदान किये जावेंगे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!