
*एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता✍️*
धाकड़ माहेश्वरी समाज का झूलन महोत्सव आज मनेगा..
खण्डवा//धाकड़ माहेश्वरी समाज का झूलन महोत्सव स्थानीय धाकड़ माहेश्वरी पंचायत भवन में रविवार को मनाया जायेगा।
महिला संगठन द्वारा मनाया जाने वाले इस महोत्सव में मुख्य आकर्षण छप्पन भोग,सजावटी झूले,भजन नृत्य,साथ ही रोचक प्रश्नोत्तर के साथ यह कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
महिला संगठन ने इस पारंपरिक पर्व में भक्ति,सांस्कृतिक झलकियां व संगीत के साथ समाज की मातृशक्तियो से शामिल होने की अपील की है।