ताज़ा ख़बरें

सीएमएचओ ने खालवा में स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की , हाईरिस्क गर्भवती महिलाओं का नियमित रूप से फॉलो अप करने के दिए निर्देश

खास खबर

सीएमएचओ ने खालवा में स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की , हाईरिस्क गर्भवती महिलाओं का नियमित रूप से फॉलो अप करने के दिए निर्देश

खण्डवा//विकासखंड खालवा के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी की बैठक लेकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. जुगतावत ने शनिवार को स्वास्थ्य कार्यक्रमों में लक्ष्य अनुरुप पूर्ति करने व पोर्टल कार्य भी समय पर करने के लिए कहा। हाई रिस्क महिलाओं की पहचान कर उनका समय पर उपचार और फॉलो अप किया जाए। क्षेत्र से मातृ मृत्यु होने पर संबंधित कर्मचारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
डॉ जुगतावत ने कहा कि शत प्रतिशत संस्थागत प्रसव हो और कम वजन वाले बच्चों को एन.बी.एस.यू. पर भर्ती करें। उन्होंने कहा कि एनआरसी में शत प्रतिशत बच्चे भर्ती कराएं और नियमित रुप से फॉलोअप किया जाए। ई-संजीवनी के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी कॉल कर मेडिकल ऑफिसर से बात कर मरीजों का उपचार करें । 22 जुलाई से प्रारंभ होने वाले दस्तक अभियान में जन्म से 5 वर्ष तक के शत प्रतिशत बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देना सुनिश्चित करें। उन्होंने बी.एम.ओ. डॉ. शैलेंद्र कटारिया को नियमित रुप से क्षेत्र में भ्रमण कर दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का फीडबेक लेने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि धरती आबा व 70 प्लस के तहत शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए निर्देश दिए ।
डॉ. जुगतावत ने कहा कि वर्षाऋतु को देखते हुए सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में आवश्यक दवाईयों की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता रखें। इस दौरान खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. शैलेन्द्र कटारिया, जिला विस्तार एवं माध्यम अधिकारी श्री विक्रम सिंह मंडलोई, बी.पी.एम. श्री कन्हैया प्रधान व आशीष गीते मौजूद थे।

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!