
बुरहानपुर। खंडवा-अकोला रेलवे लाइन के निर्माणाधीन कार्य का खंडवा लोकसभा सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील, नेपानगर विधायक सुश्री मंजू राजेंद्र दादू ने शुक्रवार को रेलवे के अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर कार्य की प्रगति का जायजा लिया। ग्राम तुकईथड में निरीक्षण के दौरान सांसद ने अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाने और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस परियोजना में खंडवा से अकोला तक ब्रॉडगेज परिवर्तन शामिल है, जिसमें कुछ हिस्सों में गेज परिवर्तन पूरा हो चुका है और कुछ हिस्सों में काम चल रहा है। इस दौरान क्षेत्रवासियों द्वारा रेलवे ओवरब्रिज के कारण हो रही समस्याओं से अवगत कराया। सांसद ने रेलवे अधिकारीयो को निर्देशित किया कि क्षेत्रवासियों की समस्याओं का तत्काल निराकरण करें।
प्रधानमंत्री जी का माना आभार
इस दौरान सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील ने कहा कि देश के आजादी के बाद पहली बार मेरे संसदीय क्षेत्र खंडवा को रेलवे से जुड़े विकास कार्यों के लिये इतनी बड़ी राशि मिली है। रेल से जुड़ी कनेक्टिविटी से यात्रियों को जहां सुविधा मिलेगी वही व्यवसायिक और औद्योगिक विकास में भी वृद्धि होगी। आने वाले समय में खंडवा रेलवे स्टेशन बड़ा जंक्शन बनेगा। इंदौर से खंडवा और खंडवा से अकोला (महाराष्ट्र) की रेल कनेक्टिविटी भी बेहतर होंगी। संसदीय क्षेत्र के खंडवा, बुरहानपुर से भुसावल तक 131 किमी तीसरी और चौथी रेल लाइन बिछाने के लिए 3 हजार 513 करोड़ 86 लाख रुपए की राशि मिली है। रेल परियोजना के विस्तार से ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग को अन्य ज्योतिर्लिंग से रेल कनेक्टिविटी मिलेगी। संसदीय क्षेत्र में रेल से जुड़े विकास कार्यो के लिये भाजपा सरकार द्वारा दी जा रही सौगात के लिये प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी तथा केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया। इस दौरान क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिगण एवं रेलवे के अधिकारीगण आदि मौजूद रहे ।