
नेत्र संक्रमण से बचाव के लिए बरते सावधानियाँ
—
खण्डवा//जिले में ऑंखों के संक्रमण के कंजक्टिवाईटिस के मरीज जिला अस्पताल की नेत्र ओपीडी में बड़ी संख्या में आ रहे हैं। जिसे ध्यान में रखते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ओ.पी. जुगतावत ने नागरिकों से अपील की है कि नेत्र रोग के संक्रमण के बचाव के लिए सावधानियाँ बरतें। उन्होंने बताया कि नेत्र रोग के संक्रमण से बचने के लिए अपनी ऑंखों को छूने से पहले हाथों को अवश्य धोएं। संक्रमित व्यक्ति अपना टावेल, तकिया, आई ड्रॉप आदि उपयोग की गई वस्तुएं घर के अन्य सदस्यों से अलग रखें।स्वीमिंग पूल तालाबों के प्रयोगों से बचें। कान्टेक्ट लेंस पहनना बंद करें और अपने नेत्र चिकित्सक की सलाह के अनुसार ही फिर इसे शुरू करें। ऑंखों के सौंदर्य प्रसाधनों का प्रयोग न करें, साफ हाथों से अपनी ऑंखों के आसपास किसी भी तरह के स्त्राव को दिन में कई बार साफ गीले कपड़े से धोएं। साथ ही उपयोग किये गये कपड़े को गर्मपानी से धो लें। यदि ऑंखों में लालिमा हो तो अपने नजदीक स्वास्थ्य केन्द्र से परामर्श ले। डॉक्टर के सलाह के बिना कोई भी आईड्राप का उपयोग न करें तथा संक्रमित व्यक्ति से दूर रहें।