ताज़ा ख़बरें

घर में अकेली महिला की गोली मारकर हत्या, ढीमरखेड़ा क्षेत्र के दशरमन गांव में सनसनी

लोकेशन ढीमरखेड़ा

कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट

 

 

 

कटनी -ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र की सिलोडी पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम दशरमन में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक 52 वर्षीय महिला की लाश उसके ही घर में खून से लथपथ हालत में मिली। मृतका की पहचान नीतू जायसवाल के रूप में हुई है, जो घटना के वक्त घर में अकेली थीं।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अज्ञात हमलावरों ने बीती रात नीतू जायसवाल को सिर के पीछे गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। महिला के पति जबलपुर स्थित खमरिया आयुध निर्माणी में कार्यरत हैं, जबकि उनके दोनों बेटे क्रमशः इंदौर और भोपाल में नौकरी करते हैं।

 

घटना की जानकारी मिलते ही सिलोडी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। फिलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है, न ही आरोपियों की पहचान हो सकी है। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!