ताज़ा ख़बरें

हायर सेकेंडरी स्कूल में पदभार ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन,

आयोजित कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमो की हुई प्रस्तुतियाँ,

हायर सेकेंडरी स्कूल में पदभार ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन,

आयोजित कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमो की हुई प्रस्तुतियाँ,

खंडवा। हायर सेकेंडरी स्कूल में विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता विकसित करने हेतु “पदभार ग्रहण समारोह” का आयोजन गरिमामय ढंग से किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एनसीसी खंडवा बटालियन से लेफ्टिनेंट कर्नल दीपेश साबले रहे। विशेष अतिथियों में निमाड़ एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष संदीप गुप्ता, निदेशक श्रीमती पूजा गुप्ता, सुंदरबाई गुप्ता स्कूल की प्राचार्य डॉ. वंदना तिवारी एवं प्रबंधक सतीश पटेल शामिल रहे। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि अरविंद कुमार नितिन कुमार हायर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती पूजन से हुई, जिसके पश्चात विद्यालय प्रबंधन द्वारा सभी अतिथियों का स्मृति चिन्ह और पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। समारोह के दौरान विद्यालय के हेड बॉय और हेड गर्ल को मुख्य अतिथि दीपक सावले एवं अन्य अतिथियों द्वारा बैज पहनाकर पदभार ग्रहण कराया गया। इसके अलावा रेड, येलो, ग्रीन और ब्लू हाउसेस के छात्र-छात्राओं को उनके अभिभावकों द्वारा बैज पहनाकर सम्मानित किया गया, जो सभी के लिए एक प्रेरणास्पद दृश्य रहा। इसके उपरांत विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला प्रस्तुत की, जिनमें समूह नृत्य, गीत, आदि शामिल थे। इन प्रस्तुतियों को सभी दर्शकों द्वारा भरपूर सराहना प्राप्त हुई। मुख्य अतिथि दीपक सावले ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को नेतृत्व, अनुशासन, जिम्मेदारी और ईमानदारी जैसे मूल्यों की महत्ता समझाई। उन्होंने सभी छात्रों को आदर्श विद्यार्थी बनने और अनुशासित जीवन जीने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती जसमीत कौर साहनी ने नवनिर्वाचित स्टूडेंट काउंसिल को शपथ दिलाई। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Show More
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!