ताज़ा ख़बरें

*मिशन चौक में चला नशा मुक्ति अभियान, ऑटो चालकों को दी गई समझाइश*

लोकेशन कटनी

कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट

 

 

कटनी – पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में 15 जुलाई से 30 जुलाई 2025 तक चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 17 जुलाई 2025 को थाना यातायात द्वारा मिशन चौक में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम के दौरान 25 से 30 ऑटो एवं ई-रिक्शा चालकों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी गई। उन्हें बताया गया कि नशा न केवल स्वयं के लिए, बल्कि यात्रियों एवं समाज के लिए भी घातक है। साथ ही आमजन को जागरूक करने हेतु पोस्टर भी वितरित किए गए।

 

इस अवसर पर चालकों एवं उपस्थित नागरिकों को शहर को नशामुक्त बनाने की शपथ दिलाई गई।

इसके अलावा रात्रिकालीन समय में रेलवे स्टेशन पर यात्रियों से अधिक किराया वसूलने की प्रवृत्ति पर भी ध्यान देते हुए चालकों को समझाइश दी गई कि वे निर्धारित दरों का पालन करें और यात्रियों के साथ विनम्रता से पेश आएं।

 

पुलिस विभाग का यह प्रयास समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!