
“एक पेड़ मां के नाम” अभियान तहत पौधरोपण किया गया
—
खण्डवा//“एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के महाप्रबंधक श्री आलोक यादव के निर्देशन में इफको के सौजन्य से प्राप्त 5000 नीम के पौधे जिले की समितियों, शाखाओं, समिति सदस्यों एवं कृषकों के खेतों पर लगाए जा रहे हैं। श्री आलोक यादव द्वारा जसवाड़ी समिति एवं सिंगोट समिति में कृषकों को खाद वितरण के साथ साथ नीम के पौधे भी वितरित किए गए और समिति परिसर तथा किसानों के खेतों पर पौधे रोपे गए। इस दौरान महाप्रबंधक श्री आलोक यादव, इफको जिला प्रतिनिधि श्री अनिल बिरला, श्री संजय जैन प्रबंधक शाखा खंडवा, व समितियों के सदस्यों के द्वारा भी पौधारोपण किया गया।