ताज़ा ख़बरें

भारी सुरक्षा के बीच महन्त जागेश्वर पुरी कावरिया समिति नन्दवल की कावर यात्रा,लोधेश्वर महादेव बाराबंकी के लिए हुई रवाना

पांच हजार से अधिक कांवरिया यात्रा में हुए शामिल

ब्यूरो चीफ बहराइच

स्वामी नाथ वैश्य

 

भारी सुरक्षा के बीच महन्त जागेश्वर पुरी कांवरियां समिति नन्दवल की कावर यात्रा,लोधेश्वर महादेव बाराबंकी के लिए हुई रवाना

 

पांच हजार से अधिक कांवरियां

यात्रा में हुए शामिल­

चप्पे चप्पे पर भारी पुलिस बल रहा तैनाती

 

फखरपुर(बहराइच)थाना बौंडी क्षेत्र के नन्दवल ग्राम से पन्द्रहवीं विशाल कावंर यात्रा कड़ी सुरक्षा के बीच रवाना हुई,जिसमें सुरक्षा की दृष्टि से सी0ओ0 महसी डी0के0 श्रीवास्तव व थानाध्यक्ष बौंडी टी0एन0मौर्या भारी पुलिस बल के साथ चप्पे चप्पे पर मुस्तैद रहे तथा एक ट्रक पी0 ए0 सी0 11 बटालियन के जवान मौजूद रहे।साफ सफाई के लिए चार न्याय पंचायत नन्दवल, सराय अली, जैतापुर, भौरी के सफाई कर्मी साफ सफाई करने में मुस्तैद दिखे।यात्रा में मुख्यतिथि पूर्व मंत्री मुकुट विहारी वर्मा रहे। डॉ0 अरविंद सिंह, गौरव वर्मा, ब्लाक प्रमुख रणवीर सिंह,सीताराम पांड़े, विशाल सिंह(मुन्ना)कृष्ण कुमार गुप्ता, राम कुमार जायसवाल, बृजेन्द्र वर्मा, विकास वर्मा. सत्येंद्र वर्मा राम बचन सोनी, आदि तमाम सम्भ्रान्त लोगों ने कुंडासर तक कांवरियों को रवाना किया गए।

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!