
जिले के सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों द्वारा प्रदेश व्यापी नशा मुक्ति जन जागृति अभियान के तहत स्कूल एवं कालेजों मे निकाली गई विशाल जागरूकता रैली
जिले के सभी स्कूल व कॉलेज के बच्चों को नशा से दूर रहने की
खंडवा, 17 जुलाई 2025
मध्य प्रदेश में नशीले पदार्थो के बढ़ते उपयोग ने समाज के लिए एक गंभीर चुनौती खड़ी कर दी है, जिससे युवा पीढ़ी का भविष्य खतरे में पड़ रहा है। नशे की रोकथाम तथा सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विशेषकर पुरुषों को इस समस्या से निपटने के लिए मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा प्रदेशव्यापी जन-जागरुकता अभियान दिनांक 15.07.2025 से 30.07.2025 तक “नशे से दूरी है जरुरी” विशेष अभियान के रुप में चलाया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य उपदेश्य समाज के हर वर्ग को ड्रग्स के गंभीर दुष्परिणामों के बारे मे जागरूक करना है।
जिला खंडवा मे नशा-मुक्ति जन-जागृति अभियान को सफल बनाने के लिए दिनांक 17.07.25 को पुलिस मुख्यालय मध्यप्रदेश द्वारा जारी जागरूकता अभियान “नशे से दूरी हैं,जरूरी” के तृतीय दिवस के क्रम में पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज राय के कुशल निर्देशन एवं अति पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री राजेश रघुवंशी व अति पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र तारनेकर के मार्गदर्शन मे जिले के सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों द्वारा प्रदेश व्यापी नशा मुक्ति जन जागृति अभियान के तहत स्कूल एवं कालेजों मे जागरूकता का कार्यक्रम एवं रैली निकाली गई।
जिले के प्रमुख प्रशिक्षण संस्थान श्री एसएन कॉलेज इंद्रा चौक पर क्षेत्र में नगर पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव कुमार बारंगे एवं थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अशोक सिंह चौहान द्वारा बच्चों को नशा मुक्ति अभियान के तहत सावधान रहने को लेकर विस्तार से प्रबोधन किया गया साथ ही नशा मुक्ति से जुड़ी सहायता मानस हेल्प लाइन 1933, 14446, नेशनल सुसाइड हेल्प लाइन 14416, मध्यप्रदेश नारकोटिक्स विभाग 7049100785 की जानकारी भी साझा की गई व सूचना देकर समाज को नशे से बचाने के लिए प्रेरित किया गया। छात्र छात्राओं द्वारा नशे की हर आदत से दूर रहने व व्यसन में पड़े लोगों को नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई गई। छात्र छात्राओं के प्रश्नों व जिज्ञासा के माध्यम से विभिन्न प्रकार की जानकारी ट्रैफिक ऐक्सिडेंट व नशे से होने वाली असमय घटना व पारिवारिक जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव को समझाया गया तथा वहां के प्रोफेसर द्वारा भी दैनिक जीवन में और अपने आसपास नशे से होने वाले सामाजिक नुकसान के प्रति सजग किया गया। सभी ने “हमारा यह संदेश नशा मुक्त हो मध्यप्रदेश” अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया।
नशा-मुक्ति जन-जागृति विशेष जागरूकता अभियान के तहत जिले के विभिन्न स्कूलों मे बैनर, पेम्पलेट, जागरुकता रैली के माध्यम से विद्यार्थियों एवं युवाओ को नशे के प्रति जागरूक किया गया। थाना मोघट रोड अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ग्राम अहमदपुर खेगाव में मादक पदार्थ एवं नशे के दुष्प्रभावों के बारे में बताया गया। अभियान ‘नशे से दूरी है जरूरी’ के संबंध में जानकारी दी गई। नशे से दूरी है जरूरी पर आधारित शॉर्ट फिल्म भी स्कूल में बच्चों को दिखाई गई साथ ही शपथ दिलाई गई। थाना हरसूद अंतर्गत सेंट स्टीफन कान्वेंट स्कूल के बच्चों को नशा मुक्ति अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली गई 200-300 विद्यार्थी बच्चों को शपथ दिलाई गई। थाना पिपलोद अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल ग्राम गुड़ीखेड़ा में 250-300 विद्यार्थियों को नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में बताया गया। थाना यातायात द्वारा श्री गुरुनानक हायर सेकेंडरी स्कूल की 150 छात्राओ को नशा मुक्ति के बारे जागरूक किया गया नशा मुक्ति से जुड़ी सहायता मानस हेल्प लाइन 1933 पर सूचना देने की जानकारी व शपथ दिलाई गई। चौकी बीड़ अंतर्गत आम जन को जागरूकता अभियान के तहत जानकारी दी गई। थाना धनगांव अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुलगांव में मादक पदार्थ बेचने वाले लोगों के संबंधी जानकारी मिलने पर तुरत हेल्पलाइन नंबर 1933 पर सूचना देने की जानकारी दी गई। चौकी रोशनी द्वारा ग्राम पटाजन स्कूल में नशा मुक्ति के संबंध में छात्र-छात्राओं को जागरूकता के बारे में बताया गया| थाना किल्लौद द्वारा ग्राम नदियां खेड़ी स्कूल में नशा मुक्ति के संबंध में छात्र-छात्राओं को, थाना छैगांव माखन अंतर्गत शासकीय माध्यमिक विद्यालय टाकली मोरी में, थाना खालवा अंतर्गत सीएम राइस स्कूल बालक बालिकाओं को नशे से दूरी है जरूरी अभियान के तहत जानकारी दी गई। थाना जावर क्षेत्र के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ग्राम बड़गांव माली में, थाना मुंदी द्वारा हाई स्कूल पुरनी मे नशा मुक्ति अभियान के तहत बच्चों को मादक व नशेले पदार्थों का सेवन से बचाव के सबंध मे समझाइश दि एवं शपथ भी दिलाई गई मादक पदार्थों के सेवन न करने और मादक पदार्थ बेचने संबंधी जानकारी मिलने पर हेल्पलाइन नंबर 1933 पर सूचना देने की जानकारी दी गई। युवा एवं अन्य नागरिकों को जागरूक करने एवं नशे की लत से दूर रहने के संबंध में पुलिस द्वारा एक अभियान “नशे से दूरी है जरूरी” इस अभियान के तहत सभी को विस्तृत जानकारी दी गई। नशे से दूरी है जरूरी कार्यक्रम के समापन के अवसर पर सभी को नशा न करने एवं समाज को नशा मुक्त करने की शपथ दिलाई गई।