
*विश्व हिंदू परिषद का खंडवा विभाग का दो दिवसीय कार्यकर्ता विकास वर्ग खंडवा में हुआ संपन्न*
खण्डवा,, विश्व हिंदू परिषद खंडवा विभाग का कार्यकर्ता विकास वर्ग खंडवा गंगराड़े धर्मशाला में संपन्न हुआ। जिसमें प्रथम दिवस उद्घाटन सत्र में क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री जितेंद्र जी पवार द्वारा विश्व हिंदू परिषद स्थापना और उद्देश्य, उपलब्धि विषय में बोद्धिक के माध्यम से बताया गया हिंदुओं की मान बिंदुओं की रक्षा, मठ मंदिरों की रक्षा गौ माता की रक्षा, को लेकर विश्व हिंदू परिषद की स्थापना श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन 1964 में की गई। कार्यकर्ता विकाश वर्ग के द्वितीय दिवस के संवाद सत्र में प्रांत मंत्री श्री विनोद जी शर्मा द्वारा कार्यकर्ताओं को बैठक का महत्व एवं बैठक संचालन का महत्व बताया। समापन सत्र में प्रांत संगठन मंत्री श्री खगेंद्र जी भार्गव द्वारा आदर्श कार्यकर्ता और उनके गुण पर कार्यकर्ताओं का बोद्धिक सत्र में मार्गदर्शन कर संगठन की रीति नीति व संगठन के विस्तृत जानकारी दी गई।। कार्यकर्ता विकास वर्ग में संगठन की दृष्टि से तीन जिलों ( खंडवा, ओंकारेश्वर, एवं ब्रह्मपुर) जिला, प्रखंड ,खंड, से 180 कार्यकर्ताओं द्वारा वर्ग में उपस्थित रहे। जिसमें मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी भी सम्मिलित रही, वर्ग में मुख्य शिक्षक निलेश जी महाजन,, बौद्धिक प्रमुख अजय चन्द्रे , पर्यवेक्षक संतोष जी पंडित, वर्ग में मुख्य रूप से विकास जी सातले, राजेंद्र जी पाल, आदित्य जी मेहता, विनीत जी सोनी, गोटू जी वर्मा,दीपक जी सोनी ऋतुराज पाठक,,अजय मालवीय,, रोहित जी चावरे अनिमेष जी,सावन जी पाटीदार, व सहयोगी कार्यकर्ताओं ने व्यवस्था
को सुचारू रूप से संभाली।
साथ ही प्रांत संगठन मंत्री व प्रांत मंत्री की उपस्थिति में खंडवा विभाग की भौगोलिक रचना पुस्तक का विमोचन भी किया गया।