
कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट
*कटनी* -गुरुवार सुबह 10बजे करीब राष्ट्रीय राजमार्ग 30 (NH-30) पर द्वारा ग्राम के पास पर चेकिंग के दौरान आरटीओ अधिकारी द्वारा एक ट्रक चालक को थप्पड़ मारे जाने की घटना सामने आई। घटना के विरोध में ट्रक चालकों ने सड़क पर जाम लगा दिया, जिससे हाईवे पर करीब 4 घंटे तक यातायात ठप रहा।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरटीओ अधिकारी कथित रूप से कागजातों की जांच के नाम पर दबाव बना रहे थे। जब चालक ने विरोध किया, तो उसे थप्पड़ जड़ दिया गया। इसके बाद घटनास्थल पर हंगामा हो गया और ट्रांसपोर्ट यूनियन के कुछ सदस्य भी पहुंच गए।
स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया और जाम हटाया।
इस मामले मे जब कटनी आर टी ओ अधिकारी से फ़ोन जानकारी मांगी गयी तो उन्होंने फ़ोन नहीं रिसीव किया