
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (गुप्तवार्ता)भोपाल द्वारा सिंहस्थ 2028 को दृष्टिगत रखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से ओंकारेश्वर क्षेत्र का किया गया भ्रमण एवं निरीक्षण 
 
खंडवा, 16 जुलाई 2025
दिनांक 16.07.25 को थाना मांधाता क्षेत्रांतर्गत ओंकारेश्वर में आगामी सिंहस्थ 2028 को दृष्टिगत रखते हुये सुरक्षा की दृष्टि से अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (गुप्तवार्ता) म.प्र.पुलिस श्री साईं मनोहर, पुलिस महानिरीक्षक ग्रामीण जोन इंदौर श्री अनुराग, उप पुलिस महानिरीक्षक निमाड़ रेंज खरगोन श्री सिद्धार्थ बहुगुणा,पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय, कलेक्टर खंडवा श्री ऋषव गुप्ता सहित जिले के अन्य पुलिस एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा सुरक्षा व्यवस्था,कानून व्यवस्था तथा भीड़ नियंत्रण हेतु होल्ड अप ऐरिया, पार्किंग तथा अतिरिक्त पार्किंग ऐरिया, नवीन घाटों के निर्माण एवं पुलिस के ऑफिसर्स मेस, कंट्रोल रूम, बेरक तथा निवास हेतु क्वार्टर, नवीन चौकी निर्माण आदि के स्थानों के चयन हेतु क्षेत्र का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया।
 
 
 










