
*खजराना पुलिस ने झपटमारी के आरोपी दबोचे*
*शौक पूरे करने के लिए की थी झपटमारी*
🎯त्रिलोक न्यूज चैनल
इंदौर।
खजराना थाना क्षेत्र में झपटमारी की घटना का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से एक मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
आरोपियों ने अपने शौक पूरे करने और कम समय में ज्यादा पैसे कमाने के लालच में झपटमारी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों के पास से जप्त किए गए माल की जांच की जा रही है।
*पुलिस की तत्परता से मिली सफलता*
सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरी सूचना के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान धर्मेंद्र पिता दिनेश परिहार और अंश पिता नंदकिशोर यादव के रूप में हुई है। दोनों आरोपी खजराना क्षेत्र के निवासी हैं और उन्होंने अपने शौक पूरे करने के लिए झपटमारी की घटना को अंजाम दिया था।
उक्त कार्रवाई में निरीक्षक मनोज सिंह सेंधव, उनि. अनिल गौतम, प्रआर. हरिओम द्विवेदी, पंकज सांवरिया, अजीत यादव, नरेश चौहान, आर. शुभम सिंह, प्रदीप सूर्यवंशी, निखिल और अरविंद की सराहनीय भूमिका रही।