
चौकी बसदेई क्षेत्र अंतर्गत नशीली दवाइयां एवं मादक पदार्थ की हमेशा शिकायत मिलने पर उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के मौखिक आदेश पर सख्त कार्यवाही करने का आदेश प्राप्त होने पर चौकी बसदेई पुलिस के द्वारा आज दिनांक को जरिए मुखबिर से सूचना मिल की बीएस सैनी एवं निजात अली के द्वारा अपने काला कलर के डिस्कवर मोटरसाइकिल में नशीली इंजेक्शन बेचने हेतु अपने निवास स्थान से शिवप्रसाद नगर की ओर जा रहा है की सूचना प्राप्त होने पर नए पदस्थ चौकी प्रभारी योगेंद्र जायसवाल एवं अपने साथ स्टाफ लेकर घेराबंदी करने हेतु रवाना हुए घेराबंदी करने पर उन दोनों के पास से 40 नाग ऐबिल एवं 40 नाग लेजी सिख नशीली इंजेक्शन एक झोले में मिला जिसे गवाहों के समक्ष नियमानुसार कार्यवाही करते हुए जप्त कर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया इस महत्वपूर्ण कार्य में प्रधान आरक्षक शिवकुमार सारथी आरक्षक निलेश जायसवाल देवदंत दुबे अशोक केवट आदित्य यादव दिलीप साहू रामकुमार की सक्रिय भूमिका रही