
*एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता✍️
सरस्वती शिशु मंदिर कल्याणगंज खण्डवा विद्यालय ने दादाजी की निशान यात्रा निकाली
खंडवा। दादाजी की नगरी खंडवा में भजलो दादा जी का नाम भजलो हरिहर जी का नाम चारों ओर सुनाई दे रहा है गुरू पूर्णिमा पर्व के पूर्व से ही शहर में दादाजी नाम गूंजने लग गया है। दादाजी धाम पर 10 जुलाई को मुख्य पर्व मनाया जाएगा। दादाजी दरबार में निशान चढ़ाने और दादाजी की सेवा, दर्शन के लिए सैकड़ों मील पैदल चलकर भक्तों का खंडवा पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। भज लो दादाजी का नाम,भज लो हरिहर जी का नाम की गूंज शहर में सुनाई देने लगी है। शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों से भक्त पैदल यात्रा कर निशान लेकर दादाजी धाम पहुंच रहे हैं।ऐसे में स्कूली छात्र छात्राएं भी दादाजी को निशान यात्रा अर्पित करने में पीछे नही है स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर कल्याणगंज खण्डवा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने भी विद्यालय परिवार के साथ मंगलवार को दादाजी की निशान यात्रा निकाली जिसमें सैकड़ो की संख्या में अनुशासन के साथ दादाजी का नाम का गुणगान करते एक कतार में दादाजी के धाम पहुँचे। निशान अर्पित कर सभी ने आशीर्वाद लिया।इस अवसर पर विद्यालय समिति के व्यवस्थापक श्री रविन्द्र जी बंसल,कोषाध्यक्ष श्री ओम जी दशोरे खण्डवा विभाग समन्वयक श्री सत्यनारायण जी लववंशी,संस्था प्राचार्या श्री मति शोभा तोमर दीदी,प्रधानाचार्य श्री दिलीप जी सपकाले,श्री राधेश्याम जी चौहान सहित विद्यालय परिवार इस धार्मिक यात्रा में उपस्थित रहे।