
*एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता✍️
खण्डवा//
नगर निगम राजस्व विभाग व जिला प्रशासन का संयुक्त पंजा दादाजी धाम परिसर में रखें टप, दुकानों पर चला गुरु पूर्णिमा पर्व के 2 दिन पूर्व मंगलवार को श्री दादाजी धाम परिसर से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। मंगलवार को एसडीएम, तहसीलदार व पदम नगर टी आई बल व निगम अतिक्रमण दस्ते के साथ दादाजी धाम पहुंचा और परिसर में रखें टप,दुकानों को हटाने की कार्यवाही की गई। इस दौरान लोगों ने विरोध भी किया परंतु प्रशासन ने किसी की भी नहीं सुनी उन्होंने बताया कि गुरु पूर्णिमा पर्व के दौरान श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी हो गया उन्हें किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो यह कार्यवाही की गई है।