
*’उल्टापानी’ के रहस्य से शिवराज सिंह चौहान भी हैरान, कागज की नाव चलाकर जानी सच्चाई*
आपने हमेशा पानी को ढलान की ओर बहते देखा होगा, लेकिन सरगुजा के मैनपाट में एक ऐसी जगह है जहां पानी नीचे से ऊपर की ओर बहता है। इतना ही नहीं यहां न्यूट्रल में खड़ी गाड़ियां भी ढलान की ओर ना जाकर ऊंचाई की ओर जाती है। इस स्थल को उल्टापानी के नाम से जाना जाता है। प्रकृति के नियमों को चुनौती देती उल्टापानी को देखकर केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी उत्साहित नजर आए।