ताज़ा ख़बरें

*अवैध सायरन/हूटर लगाने वाले वाहनों के विरुद्ध यातायात पुलिस उज्जैन ने की सख्त कार्यवाही*

त्रिलोक न्यूज

 

पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देशन मे उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) दिलीप परिहार व उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) विक्रम सिंह के द्वारा यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ एवं अनुशासित बनाए रखने हेतु निरंतर अभियान चलाया जा रहा है।

 

▪️इसी क्रम में दिनांक 08.07.2025 को यातायात पुलिस उज्जैन द्वारा शहर के *आस्था गार्डन एवं हरीफाटक चौराहा क्षेत्र में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान ऐसे चार पहिया एवं अन्य वाहनों को चिन्हित किया गया, जिनमें अवैध रूप से सायरन अथवा हूटर का प्रयोग किया जा रहा था,* जिससे आमजन को ध्वनि प्रदूषण एवं भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो रही थी।

 

▪️चेकिंग अभियान के दौरान यातायात पुलिस द्वारा कुल 27 वाहनों की जाँच की गई, जिसमें 5 वाहनों में अवैध सायरन/हूटर लगे पाए गए। उक्त पाँचों वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही कर आर्थिक दंड अधिरोपित किया गया है। अवैध सायरन का प्रयोग बिना अधिकृत अनुमति के अपराध की श्रेणी में आता है, जिस पर ₹15,000 तक का आर्थिक दंड अधिरोपित किया जा सकता है।

 

*🔸उद्देश्य –*

इस अभियान का उद्देश्य सड़क पर चलने वाले वाहनों द्वारा नियमों का पालन सुनिश्चित कराना एवं ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित करते हुए यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखना है। बिना अनुमति सायरन/हूटर का प्रयोग आमजन के लिए परेशानी का कारण बनता है एवं यह एक दंडनीय अपराध है।

 

*🔸यातायात पुलिस उज्जैन का अपील

यातायात पुलिस उज्जैन आम नागरिकों से अपील करती है कि वे अपने वाहनों में बिना अनुमति के किसी भी प्रकार का सायरन/हूटर का प्रयोग न करें। उल्लंघन पाए जाने पर कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!