
*देर रात इंदौर रोड स्थित चर्चित होटल पर पुलिस को साथ लेकर हिंदू संगठन ने मारा छापा*
🎯 त्रिलोक न्यूज चैनल उज्जैन
मुस्लिम युवकों के साथ हिंदू युवतियों के होने की मिली थी सूचना
छापे के दौरान चार मुस्लिम युवकों के साथ शराब की पार्टी करते दो हिन्दू युवती पकड़ाई
शराब के नशे में थी दोनों युवतियां, जिनको नानाखेड़ा पुलिस थाने लाया गया।
लव जिहाद का शिकार बनाए जाने की आशंका जताई गई । पुलिस ने युवतियों के परिजनों को सूचना दी।