
कुशीनगर हाटा कोतवाली क्षेत्र हाटा के नगर पंचायत सुकरौली अंतर्गत वार्ड संख्या 7, पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर निवासी सुशील चंद पुत्र बहादुर प्रसाद के साथ बीते 21 जून को मारपीट की घटना सामने आई है। पीड़ित ने इस संबंध में 22 जून को हाटा कोतवाली में तहरीर दी, लेकिन आरोप है कि अब तक पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है। पीड़ित के अनुसार, वह एक मुकदमे में गवाह है जिससे नाराज होकर अजय और अरुण पुत्रगण कन्हैया कन्नौजिया ने रास्ते में घेर कर उसे भद्दी-भद्दी गालियाँ दीं और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। शोर सुनकर आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर उसकी जान बचाई।
पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया कि हमलावरों ने उसे जान से मारने की धमकी दी है। वहीं, पीड़ित ने सुकरौली पुलिस चौकी पर आरोप लगाया कि मामले में कार्रवाई की बजाय उस पर सुलह का दबाव बनाया जा रहा है, जिससे वह डरा और सहमा हुआ है। पीड़ित ने उच्च अधिकारियों से न्याय और सुरक्षा की मांग की है।