
आज विक्रम संवत आषाढ़ माह से शुक्ल पक्ष नवमी तिथि(4 जून ) को श्री गौरी शंकर मंदिर पीलीभीत मे चिरंजीवी भगवान परशुराम जी के प्रथम स्थापना दिवस के उपलक्ष में अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के द्वारा भव्य आयोजन किया गया सर्वप्रथम श्री गणेश पूजन कर भगवान परशुराम जी के विग्रह का पंचामृत अभिषेक श्रृंगार आचार्य पंडित विशेष मिश्रा सहयोगी रूद्र शर्मा के द्वारा पूर्ण वैदिक मित्रों से पूजन तदोपरांत भोग प्रसाद अर्पित किया गया आरती के के साथ प्रभु का संकीर्तन भजन किया गया तदोपरांत भगवान के प्रसाद रूपी भंडारा वितरित किया गया
कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष पद पर पंडित दीपक पांडे, पंडित आलोक मिश्रा, तथा कार्यकारिणी सदस्य पर पंडित राम अवतार जी, को नियुक्त किया गया
कार्यक्रम में उपस्थित जिला अध्यक्ष एडवोकेट अशोक बाजपेई जी जिला महामंत्री पंडित दीपक शुक्ला जी पंडित आकाश नारायण पाराशर जी रणवीर पाठक जी पंडित जयशंकर शर्मा जी, हर्षित अग्निहोत्री जी, आशीष दीक्षित जी, अमित अवस्थी जी, डॉ सचिन मिश्रा पंडित जी, आलोक मिश्रा जी, पंडित रतन नाथ मिश्रा जी, राजीव राय जी, पंडित राम अवतार जी, मंजेश बाजपेई जी, अमित दीक्षित जी, महेश मिश्रा जी, अर्पित बाजपेई जी, जीएल शर्माजी सचिन मिश्रा जी, नितिन कौशिक जी, शेखर शुक्ला जी, अश्विनी शुक्ला जी, अमनदीप मिश्र जी, रमेश चंद पांडे जी, अवधेश पाठक जी, जितेंद्र नाथ मिश्रा जी, पंडित संतोष मिश्रा जी, संजीव शर्मा उत्तम जी, रामानुज अवस्थी जी, पंडित केशव दीक्षित जी


